और भी शुद्ध हवा !

परेल - ब्लूएयर कंपनी ने गुरूवार को परेल स्थित आयटीसी में 'ब्लू' नाम के नए एयर प्युरीफायर को लॉन्च किया है। इसके माध्यम से लोगों को घरों में शुद्द हवा मिलेगी।

आज से ये प्यूरीफायर मुंबई व दिल्ली में उपलब्ध हैं। कंपनी का दावा है कि जल्द ही ये पूरे देश में उपलब्ध होंगे। इस 'ब्लू' प्यूरीफायर की कीमत 22 हजार 990 से शुरु है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़