भक्तों की लगी है कतार !

लोखंडवाला - अंधेरी पश्चिम लोखंडवाला गार्डन पिछले काफी सालों से जेष्ठ गायक अभिजित भट्टाचार्य के मार्गदर्शन में "कोलकत्ता फेस्टिवल" का आयोजन किया जा रहा है। परंपरा के मुताबिक सप्तमी से पहले बोधन पूजा कर दुर्गा माता की स्थापना का जाती है। जिसके बाद चार दिनों तक भजन, नृत्य, सांस्कृतिक मनोरंजन कार्यक्रमों की धूम रहती है। सप्तमी, अष्टमी, नवमी व दशमी के बाद भक्तों के लिए भंडारा महाभोग प्रसाद की व्यवस्था की जाती है। रविवार को दुर्गा मां के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही।

अगली खबर
अन्य न्यूज़