मुंबईकरों पर चिकनगुनिया का खतरा

मुंबई- मुंबई में चिकनगुनिया के 4 मरीज और 20 संशयित मरीज के मामले सामने आए हैं। जिससे मुंंबईकरों में चिकनगुनिया बीमारी को लेकर भय का वातावरण पैदा हो रहा है। पालिका के स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल कार्यकारी अधिकारी डॉ. पद्मजा केसकर नागरिकों से डरने के बजाय सावधान रहने की सलाह दे रही हैं। चिकनगुनिया वायरस जनित बीमारी है और ये इंफेक्टेड एडीस मच्छरों के काटने से फैलता है। ऐसे में सबसे जरूरी है कि मच्छरों के काटने से बचकर रहें। अपने आस-पास सफाई रखें। पूरे कपड़े पहनें और सतर्क रहें।

चिकनगुनिया के लक्षण-

तेज बुखार,जोड़ों में तेज दर्द,रैशेज या चकत्ते पड़ जाना,तेज सिर दर्द, मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द,चक्कर आना और उल्टी महसूस होना ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़