दो साल बाद फिर चिकनगुनिया

मुंबई – बीएमसी की बीमारियों के खिलाफ चल रही अनेक मुहिम के बाद भी दो साल बाद मुंबई में चिकनगुनिया के चार व आशंकित 20 मरीज सामने आए हैं। जी नॉर्थ से तीन व एम साऊथ परिसर से एक चिकनगुनिया का मरीज सामने आया है। जबकि आशंकित 20 मरीज हैं। बीएमसी ने लोगों से अपील की है कि वे चिकनगुनिया से सावधान रहें।

सिर दर्द, हड्डी दर्द, त्वचा पर फोड़े व तीन दिन में भी बुखार न उतरे तो तुरंत चिकनगुनिया की जांच कराएं। यह अपील बीएमसी ने की है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़