शहर में बढ़ रहे है डेंगू, मलेरिया, पीलिया के मामलों

पिछले साल की तुलना में इस साल पिछलें दो महीनों में मलेरिया और डेंगू के मामले में बढ़ोत्तरी हुई है। इन दो महिनों में 1194 मलेरियां के मामले दर्ज किये गए। जिनसे में दो को अपनी जांन तक गंवानी पड़ी। हालांकी बीएमसी फॉगिंग के जरिए उन जगहों को खत्म कर रही है जहां पर डेंगू के लार्वा पाये जाते है या फिर पाए जाने की संभावना है।

जनवरी से जुलाई तक के मामले

मलेरिया - 1194 रोगियों

मौत - 2

डेंगू- 270

मौत - कोई नहीं

दस्त - 1010 रोगियों

पीलिया - 771

मौत - कोई नहीं

25 वर्षीय कुर्ला निवासी सात महीने की गर्भवती थीं। जो पिलियां का शिकार हो गई। बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग ने सभी निवासियों को सड़क के खाने से बचने और पीने से पहले पानी उबालने के लिए कहा है।

(इस 15 अगस्त पर अगर आप देश के बारे में या फिर देश जुड़े किसी भी मुद्दे पर कुछ लिखना चाहते है और चाहते है की आपका लेख मुंबई लाइव पर दिखे, तो 500 शब्दों में अपने लेख को लिखकर contact@mumbailive.com पर भेज दे, चुनिंदा लेख को 15 अगस्त के दिन हम दिखाएंगे मुंबई लाइव पर)

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

अगली खबर
अन्य न्यूज़