एफडीए ने की नौसेना अस्पताल से दवाईयां जब्त

मुंबई - खाद्य एवं औषधि प्रशासन ( एफडीए) ने कुलाबा के आईएनएस अश्वीनी अस्पताल में मंगलवार को छापा मार तारीख समाप्त दवाईयां जब्त की। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कुल 16,640 रपये की तारीख समाप्त औषधी जब्त की। साथ ही इस अस्पताल में दवाईयों को रखने का सही इंतजाम नहीं था। तो वही गोरेगांव के सिद्धार्थ बीएमसी अस्पताल में भी दवाईयों को रखने का सही इंतजाम नहीं था । कई दवाईयां जमीन पर ही रखी हुई थी। मुंबई के साथ ही ठाणे, नाशिक, अमरावती, पुणे, औरंगाबाद में भी एफडीए ने छापा मारा। एफडीए ने 14 दवाईयों के 14 नमुनों को जांच के लिए भेज दिया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़