एफडीए करेगी खाने में छिपकली मिलने की जांच

चेंबूर - रविवार को इलाके के समाज कल्याण संत एकनाथ हॉस्टल में बच्चों के खाने में छिपकली मिलने के मामले की जांच अब एफडीए करेगी। साथ ही खाने की जांच और हॉस्टल में खाने की व्यवस्था की जांच भी एफडीए द्वारा की जाएगी। इसकी जानकारी एफडीए के सहआयुक्त (अन्न) सुरेश अन्नपुरे ने दी।

इस मामले में सामाजिक न्याय मंत्री ने दखल देते हुए खाना बनाने वाले ठेकेदार को निकाल दिया है। साथ ही संबंधित अधिकारी पर भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 

ओरिजनल खबर के लिए यहां क्लिक करें- 

https://www.mumbailive.com/hi/around-you/dead-lizard-in-hostel-mess-lunch-7787

अगली खबर
अन्य न्यूज़