स्वास्थ सारथी अभियान की शुरुआत

कांदिवली - महावीर नगर के पंचशील गार्डन, पृथ्वी राज चव्हाण गार्डन, लालजी पाडा में टैक्सी और रिक्शा चालकों के लिए रविवार को स्वास्थ शिबिर का आयोजन किया गया । इस शिबिर का उद्घाटन सांसद गोपाल शेट्टी के हाथों किया गया। इस मौके पर स्थानिय विधायक योगेश सागर, बाला तावडे, सुमेश आंब्रे सहीत कई भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़