कैंसर के रोगियों की मदद करता हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन

लोअर परेल - कैंसर मरीजों की मदद के लिए हेल्पिंग हैड फाउंडेशन ने टाटा मेमोरियल अस्पताल के साथ मिलकर एक बाजार की स्थापना की है। लोअर परेल के रेगीस अस्पताल में इसकी शुरुआत की गई। 

इस बाजार से जो भी कमाई संस्था को होगी। वह कैंसर पिड़ितो के इस्तेमाल के लिए खर्च की जाएगी। इस बात की जानकारी हेल्पिंग हैंड की संस्थापिका माधवी गोयंका ने दी।

यह भी पढ़े- अब कैंसर का जानकारी सिर्फ 15 मिनट में

फराह अली खान, श्रेया सोम, सीमा खान, मिताली वोहरा, के साथ साथ बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।


( मुंबई लाइव एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़