जानवरों की आंख का इलाज करने वाला मुंबई का पहला अस्पताल खुला

चेंबूर में जानवरों की आंख का इलाज करने के लिए एक अस्पताल की शुरुआत की गयी है। इस अस्पताल को शुरू किया है आई स्पेशलिस्ट डॉ. कस्तूरी भाडसालवे ने। वैसे तो मुंबई में जानवरों के लिए अस्पताल हैं जहां उनका इलाज किया जाता है लेकिन केवल आंख का इलाज करने वाला 'द आई वीट' अपने तरह का पहला अस्पताल होगा।

डॉ. कस्तूरी के नेतृत्व में 'द आई वीट' अस्पताल ने जानवरों का इलाज करना भी शुरू कर दिया है। चाहे आंख में होने वाला इंफेक्शन हो या फिर चोटिल हुई आँखें, यहां आधुनिक मशीनों के माध्यम से सर्जरी से लेकर हर तरह का इलाज किया जाएगा। 

ऑपरेशन थियेटर की सुविधा से युक्त इस अस्पताल में पालतू कुत्तों, बिल्ली, खरगोश सहित सभी पशु और पक्षियों का इलाज किया जाएगा।

मुंबई में जानवरों की आंख का इलाज करने वाला एक भी अस्पताल नहीं है। इसीलिए हमने इस तरह के अस्पताल की शुरुआत की है। अगर किसी भी जानवर को आंख से संबंधित कोई भी बीमारी होती है तो सभी का इलाज करने की सुविधा यहां है।- डॉ. कस्तुरी भाडसालवे

अगली खबर
अन्य न्यूज़