धारावी में 2000 मजदूरों को क्लीन-अप फाउंडेशन ने एमसीजीएम के सहयोग से फ्री में लगाई वैक्सीन

देश के सबसे बड़े स्लम इलाके मुंबई (mumbai) के धारावी (dharavi) में क्रिसमस (Christmas) के मौके पर क्लीन-अप फाउंडेशन (clean-up marshal) ने एमसीजीएम (MCGM) के सहयोग से यहां रहने वाले करीब दो हजार से अधिक मजदूरों को कोरोना वैक्सीन लगवाई गई। क्लीन-अप फाउंडेशन की तरफ से मजदूरों और कचरा बिन वालों  को वैक्सीन लग सके इसके लिए वह काफी समय से अभियान चला रहीं हैं।

इस मौके पर यहां उपस्थित क्लीन-अप फाउंडेशन की संस्थापक संजना रुनवाल ने कहा कि, कचरा उठाने वालों और मजदूरों को उस तरह का समर्थन नहीं मिलता जो उन्हें मिलना चाहिए। इसलिए हमारी कोशिश है कि हम आसानी से इस टास्क को पूरा कर सके। इस कार्य को हम एमसीजीएम के सहयोग से यह फ्री टीकाकरण अभियान चला रहे हैं।'' इस मुहिम में बीएमसी (BMC) के वरिष्ठ अधिकारी, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीमों ने अपना अहम योगदान दिया। 

आपको बता दें कि क्लीन अप फाउंडेशन एक गैर सरकारी संगठन है, जो शहर के कचरा श्रमिकों और कचरा बीनने वाले लोगों के हितों के लिए कार्य करती है।

साथ ही इन लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए स्वच्छ पेयजल की सुविधा, सुरक्षा उपकरण, स्वस्थ भोजन, कचरा श्रमिकों के बच्चों के लिए शिक्षा, वित्त, चिकित्सा बीमा प्रदान करना, मुफ्त टीकाकरण सहित अन्य तरह की कई गतिविधियां करती है।

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक ओमिक्रोन वेरिएंट से भी लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं, ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कराना बेहद जरूरी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़