अमिताभ बच्चन बनकर करते हैं संजय दत्त की तरह काम

अगर आप किसी काम से सॅन्डहर्स्ट रोड स्थित जे.जे अस्पताल जाते हैं और आपको अस्पताल के गेट पर ही अचानक से अमिताभ बच्चन मिल जाएं तो आप को एकबारगी विश्वास नहीं होगा, लेकिन होगा ऐसा ही। इसके पहले आप कुछ और सोंचे, हम आपको बता दें कि यह अमिताभ बच्चन असली नहीं बल्कि उनका मिमिक्री आर्टिस्ट होगा। अस्पताल में सफाई कर्मी के रुप में कार्यरत मुन्ना यानी रविदास बाबू मोलेश्री अमिताभ के बहुत बड़े फैन हैं। मुन्ना ने अमिताभ को इतना कॉपी किया है कि अब अस्पताल में उन्हें सभी लोग अमिताभ के नाम से ही जाने जाते हैं।

'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में जिस तरह से संजय दत्त सभी मरीजों को हंसा कर उनका मन बहलाते थे ठीक उसी तरह से यह मुन्ना यानी रविदास भी सभी मरीजों के सामने अमिताभ बच्चन की तरह आवाज निकाल कर मरीजों का मनोरंजन करते हैं। यह रविदास के मनोरंजन का कमाल ही है उनके रहने पर अस्पताल के सभी कर्मचारी और मरीज बहुत खुश रहते हैं।

मैं पिछले 30 सालों से जे.जे अस्पताल में काम कर रहा हूँ। साथ ही समय निकाल कर मैं छोटे मोटे शो भी करता हूँ। 15 साल से मैं 'बार' में भी परफॉरमेंस कर रहा हूँ। इसके साथ ही लोगों के निमंत्रण पर मैं जन्मदिन पार्टी सहित कई शुभ कार्यों पर भी जाता हूँ और लोगों का मनोरंजन करता हूँ।  

रविदास बाबू मोलेश्री, अभिताभ के डुप्लीकेट 

जे.जे अस्पताल के डीन डॉ. तात्याराव लहाने कहते हैं कि मुन्ना कई सालों से जेजे अस्पताल में काम कर रहा है। वह लोगों का मनोरंजन करता है। मरीजों और उनके परिजनों को भी यह डायलाग बोलना सिखाता है।  

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।         

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़