इलाज उपयोगी वस्तुओं की प्रदर्शनी !

 गोरेगांव - गोरेगांव पूर्व मुंबई प्रदर्शन केंद्र में भारत प्रीमियर द्वारा अस्पताल में उपयोग आने वाली वस्तुओं व मशीनों का प्रदर्शन किया गया। इसमें ऑपरेशन टेबल, लाईट, जेल टेबल, कैची, लॉकर, ओवर बोर्ड टेबल, ईसीजी मशीन, गैस लाईन पाईप, मृतदेह को रखने के लिए फ्रिज,एक्युप्रेशर मशीन जैसी अनेकों छोटी बड़ी वस्तओं की प्रदर्शनी की गई। इस प्रदर्शनी में 70 कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुंबई व राज्य के अनेक लोग शामिल हुए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़