Corona Vaccine को लेकर मुस्लिमों में नाराजगी, करेंगे विरोध

जहां एक तरफ कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) का इंतजार दुनिया कर रही है तो वहीँ दूसरी तरफ अब कोरोना वैक्सीन को लेकर घमासान शुरु हो गया है। कोरोना वैक्सीन को लेकर मुस्लिम संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।

देश के नौ मुस्लिम संगठनों ने चीन में बनने बनी वैक्सीन को लेकर विरोध जताया है। वैक्सीन के विरोध में मुस्लिम संगठनों की तरफ से एक फतवा भी जारी किया गया है।

आइए जानते हैं कि, पूरा मामला क्या है?

दरअसल, इस बात की चर्चा जोरों पर है चीन (china) द्वारा निर्मित वैक्सीन में पोर्क जिलेटिन (pork gelatine) , यानी सूअर की चर्बी का इस्तेमाल किया गया है।

इसी बात को लेकर मुस्लिम समुदाय काफी नाराज बताया जा रहा है। क्योंकि इस्लाम में पोर्क यानी सुअर की चर्बी से बने हर प्रोडक्ट को नापाक या हराम माना जाता है।

हालांकि भारत में इस वैक्सीन का भले ही विरोध हो रहा हो, लेकिन अमेरिका (america) के एक इस्लामी संगठन फतवा काउंसिल ने कोरोना वायरस की वैक्सीन में सुअर की चर्बी को भी जायज बताया था।

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि, इस वैक्सीन में सुअर की चर्बी का मिश्रण है, इस बात को लेकर अभी तक वैक्सीन बनाने वाली संस्थान की तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नही किया गया है। लेकिन फिर भी इस वैक्सीन का विरोध किया जा रहा है।

वैसे एक बात बता दें कि टीकों में आमतौर पर पोर्क जिलेटिन का इस्तेमाल किया ही जाता है।

फिलहाल, मुंबई में बुधवार को 9 मुस्लिम संगठनों ने इस मुद्दे को लेकर एक बैठक की। इस संगठन के महासचिव और रजा एकाडमी के प्रमुख मो. सैय्यद नूरी ने कहा, 'मुंबई में हमारे लोगों कि मीटिंग हुई, जिसमें 9 संघटन शामिल हुए। इसमें फैसला लिया गया कि चाइना में बनने वाली वैक्सीन का इस्तेमाल मुस्लिम लोग न करें।

अगली खबर
अन्य न्यूज़