नॉन फॉर्मासिस्ट होंगे फॉर्मासिस्ट?

मुंबई – दवाइयों की दुकान में पांच सालों तक काम करने वाले नॉन फार्मासिस्ट को फार्मासिस्ट की मान्यता दी जाए इस तरह का प्रस्ताव ऑल इंडिया ऑर्गनायजेशन ऑफ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट संगठन ने केंद्र आरोग्य विभाग को भेजा है। यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष जगनाथ शिंदे ने मुंबई लाइव को दी है। उनका कहना है कि इस प्रस्ताव को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। उत्तर के राज्जयों में फार्मासिस्ट की कमी के चलते दवाई दुकान के व्यवसाय में अड़चन आती है, जिसके चलते संगठन ने यह प्रस्ताव भेजा है। जिसके तहत पांच सालों तक काम करने वालों को 6 महीने का प्रशिक्षण देकर नॉन फार्मासिस्ट को दवाई विक्री-वितरण की अनुमति दी जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़