धारावी की चॉल का बुरा हाल

धारावी -. धारावी के साईबाबनगर, मेहताब चॉल, सोशलनगर, कावले चॉल, सरबत चॉल आदि भागों मे गटर खुले होने की वजह से दुर्गंध और मच्छर का साम्राज्य स्थापित है। बार बार बीएमसी के जी-उत्तर विभाग में शिकायत करने पर भी बीएमसी अधिकारी इस असुविधा को अनदेखा कर रहे हैं, इस तरह का आरोप समाज सेवक इम्रान शेख ने लगाया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़