पालघर : स्कूल के 30 छात्र और एक शिक्षक हुए कोरोना से संक्रमित

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (financial capital mumbai) सहित आसपास के इलाकों में कोरोना (Covid19) का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला मुंबई से सटे पालघर (palghar) इलाके का है।

पालघर के पास नंडोरे आदिवासी आश्रम के स्कूल के 30 छात्र और एक शिक्षक कोरोना वायरस (coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया।इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने तुरंत आश्रम के इस स्कूल को सील कर दिया है।

आश्रम के इस स्कूल में कक्षा नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाले कुछ छात्रों में बुखार, ठंड लगना और खांसी के लक्षण पाए गए थे। इसके बाद संबंधित कक्षा में छात्रों का जब कोरोना टेस्ट (viron test) कराया गया तो 9 छात्र कोरोना पॉजिटिव आए। इसके बाद पूरे स्कूल का कोरोना टेस्ट कराने पर फिर से 30 छात्र पोज़िटिव निकले। साथ ही एक शिक्षक भी कोरोना पॉजिटिव आया।

कुछ छात्रों को इलाज के लिए ग्रामीण अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को मेडिकल टीम की निगरानी में आश्रम स्कूल में ही आइसोलेशन रूम बना कर उसमें रखा गया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले पालघर जिले के जव्हार इलाके में स्थित विनवल आश्रम स्कूल के 38 छात्रों और 3 शिक्षकों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जव्हार का यह स्कूल शहर से 12 किमी की दूरी पर बारवी तक एक सरकारी आश्रम स्कूल है।

पालघर जिले में कोरोना का प्रकोप फिर से फैलने के कारण है, एक बार फिर से प्रशासन आम लोगों के बीच चिंता चिंता का माहौल बन गया है।

गौरतलब है कि, पालघर जिले में 17 मार्च, 2021 तक कोरोना के कुल 46,967 मामले सामने आए हैं और वर्तमान में 729 मरीजों का इलाज चल रहा है।  अब तक 45,031 मरीज इलाज से ठीक होने के बाद घर लौट चुके हैं। साथ ही, 1207 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़