ठाणे में रविवार को कोरोना के 341 नए केस, 2 की मौत

ठाणे में रविवार 27 दिसंबर को कोरोना (Coronavirus) के 341 नए केस सामने आए हैं। साथ ही इस बीमारी के चलते कल 2 लोगों की मौत हुई है। ठाणे में अभी तक कोरोना के 2,41,814 नए केस सामने आ चुके हैं।

फिलहाल ठाणे में कोरोना के 4,241 एक्टिव केस हैं। इस बीमारी से 2,31,647 मरीज पूरी तरह से रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं। इस जिले में अभी तक कोरोना से 5,926 लोगों की मौत हो चुकी है। 

रविवार 27 दिसंबर को राज्य (Maharashtra) में 3,314 मरीज कोरोना बीमारी से रिकवर हुए हैं। राज्य में कोरोना के 19,19,550 केस सामने आ चुके हैं। राज्य में अभी कोरोना के 59,214 एक्टिव केस हैं। कल राज्य में इस बीमारी से 2,124 मरीज रिकवर होकर घर पहुंचे हैं। अभी तक राज्य में कोरोना से 18,09,948 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें:  मीरा-भायंदर में रविवार को COVID-19 के 26 नए केस, 19 हुए रिकवर

राज्य में कल कोरोना के कारण 66 लोगों की मौत हुई है। अभी तक राज्य में 49,255 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवां चुके हैँ। अभी 4,57,385 लोग होम क्वारंटाइन में हैं तो वहीं 3,323 लोग अस्पातल के क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती हैं। 

यह भी पढ़ें: मुंबई में कोरोना के 578 नए केस, 8 की मौत

अगली खबर
अन्य न्यूज़