वातानुकूलित शौचालय का उद्घाटन

  • सतीश केंगार & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

भायखला - भायखला के वार्ड नंबर 202 में मनसे नगरसेविका समिता नाईक की निधि से लालबाग़ पूल के नीचे सार्वजनिक वातानुकूलित शौचालय का निर्माण कराया गया। जिसका उद्घाटन मंगलवार को अतिरिक्त पालिका आयुक्त पल्लवी दराडे के हाथों किया गया। इस मौके पर मनसे नेता संजय नाईक सहित मनसे के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। चुनाव के मद्देनजर ही सही लेकिन इस काम से लोगों को खुशी तो हुई।

अगली खबर
अन्य न्यूज़