खराब शौचालय से नागरिक त्रस्त

  • योगेश राउत & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

कांदिवली - चारकोप के वार्ड क्रमांक 28 के गणेशनगर के निवासी खराब हुए शौचालय से त्रस्त हैं। यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है। पानी नहीं होने से पूरे इलाके में दुर्गंध फैली हुई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नेता केवल वोट मांगने के समय ही नजर आते हैं। इस संदर्भ में जब नगरसेविका गीता यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि छह महीने पहले उन्होंने काम किया था लेकिन अब पानी नहीं होने के कारण शौचालय ख़राब हो गया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़