सिडको के 14 हजार घरों की लॉटरी 2 अक्टूबर को होगी जारी

आखिर वह दिन आ ही गया जिसका इंतजार नवी मुंबई सहित मुंबईकरों को भी था। सिडको द्वारा 14838 घरों के लिए मंगलवार यानी 2 अक्टूबर को 11 बजे से लॉटरी निकाली जाएगी। 14838 घरों के लिए सड़कों को कुल 1.80 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। अब सभी को इस बात का इंतजार है कि आखिर वह कौन खुशकिस्मत होगा जिसे अपने सपनों का घर मिलेगा। सिडको ने कलंबोली, द्रोणागिरी, तलोजा, घणसोली जैसे इलाकों में अपने घर बनाए हैं।

मंगलवार की सुबह 11 बजे से यह लॉटरी शुरू हो जाएगी। यह लॉटरी बेलापुर के सिडको भवन में सातवें फ्लोर पर ऑनलाइन पद्धति से शुरू होगी।

सिडको की तरफ से पहले पीएम आवास योजना वाले घरों की लॉटरी शुरू की जाएगी उसके बाद दूसरे समूह के घरों की लॉटरी जारी होगी। आपको बता दें कि सिडको के इस योजना में केवल LIG (लो इनकम ग्रुप) और EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए ही घरों समावेश किया गया है।  EWS के घरों की कीमतें 17.14 लाख रुपए से लेकर 18.53 लाख रूपए तक है, जबकि LIG के घरों की कीमतें 25 लाख रूपये से लेकर 26.35 रूपये तक है।

सिडको की जनसंपर्क अधिकारी प्रिया रातांबे ने बताया कि इस लॉटरी प्रक्रिया को सिडको अपनी वेबसाइट के साथ-साथ फेसबुक पर भी लाइव स्ट्रीमिंग करेगा।

पढ़ें: मुंबई म्हाडा के 1194 घर और 108 दुकानों के लिए जारी होगी लॉटरी, तारीख अभी तय नहीं

अगली खबर
अन्य न्यूज़