उपभोक्ताओं का खास ध्यान देगी महावितरण ।

  • पूजा भोवड़ & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

बांद्रा- राज्य महावितरण बिजली के उपभोगक्ताओं को अच्छी से अच्छी सेवाएं मिले इसके लिए महावितरण ने एक एप की शुरुआत की है जिसमे उपभोक्ता अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते है । 22 सितंबर को एक प्रेस कांफ्रेस करते हुए महावितरण के अध्यक्ष श्री. संजीव कुमार ने ये बात कही । संजीव कुमार कहा की राज्य में उद्योंग जगत की शिकायतें को निपटाने के लिए एक स्वतंत्र कक्ष की स्थापना भी की है ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़