ये हैं मौत के स्काईवॉक !

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

मुंबई - मुंबई के स्काईवॉक की हालत दिन ब दिन खस्ता होती जा रही है। खासकर हाल में दहिसर के स्काईवॉक के कुछ पार्ट्स के गिरने के बाद इनके निर्माण कार्यों को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। मुंबई के तमाम स्काईवॉक का निर्माण आठ साल पहले हुआ है, लेकिन इनकी हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि ये बीस से पच्चीस साल पुराने हैं। हकीकत में देखा जाए तो इन स्काईवॉक्स का निर्माण बहुत जल्दबाजी में व निम्नस्तर का हुआ है। दहिसर के स्काईवॉक को पंद्रह करोड़ की लागत से पांच साल पहले ही तैयार किया गया था, लेकिन पांच साल के भीतर यह धरासाई हो गया। 865 करोड़ रूपये खर्च करके एमएमआरडीए ने मुंबई भर में 36 स्काईवॉक तैयार किए हैं। इन स्कॉईवॉक्स में से कलानगर, बांद्रा पश्चिम, घाटकोपर, दहिसर के स्कॉईवॉक की दुर्दशा हो गई है। जिसके लिए एमएमआरडीए को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है जिसकी वजह से इनकी ऐसी हालत हो गई है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़