मोटरमैन के बिना दौड़ेगी मेट्रो

मुंबई - कुलाबा- बांद्रा-सिप्ज मेट्रो बिना मोटरमैन के होने की जानकारी एमएमआरसी की व्यवस्थापकीय संचालिका अश्विनी भिडे ने दी। ड्राइवर लेस मेट्रो जैसी गाड़ियों और सिग्नल यंत्रणा का निर्माण किया जाएगा।

फिलहाल मुंबई में मेट्रो मोटरमैन के जरिए चलाई जाती है। मेट्रो 3 में मोटरमैन नहीं होंगे। मेट्रो 3 के शुरु होते वक्त केवल कुछ समय के लिए सुरक्षा के लिहाज से मेट्रो में ड्राइवर रखे जाएंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़