विधायक का स्वच्छता को बढ़ावा !

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

दहिसर - दहिसर पूर्व अशोक वन हनुमान टेकडी पर बनाये गए शौचालय का उद्घाटन शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने किया। इस अवसर पर कई लोग उपस्थित थे।

अशोक वन हनुमान टेकरी के कांचवाला कंपाउंड में लोगों की समस्या को देखते हुए शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने अपने फंड से शौचालय का निर्माण कराया जिसका उद्घाटन प्रकाश सुर्वे के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक प्रकाश सुर्वे,विधानसभा संघटक अशोक म्हामूणकर, उप विभाग प्रमुख सुनील डहाले, शाखाप्रमुख सचिन शिर्के, नवनाथ नावड्कर,कार्यलाय प्रमुख संदीप शेलार, विभाग संघटक सुजाता पाटेकर, शाखा संघटक तन्वी मासये, विद्या पोतदार समेत सभी उप शाखा प्रमुख व शिवसैनिक उपस्थित थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़