मेट्रो का कलात्मक सफर !

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

वर्सोवा से घाटकोपर जाने वाली मेट्रो आज रंग-बिरंगी नजर आई। वैसे तो इस मेट्रो को शुरु हुए दो साल हो गए। पर इस तरह का दृश्य पहली बार देखने को मिला। आज दोपहर वर्सोवा मेट्रो स्टेशन से छूटी मेट्रो सुंदर चित्रों से रंगित थी, साथ ही अलग अलग तस्वीरों के साथ कविताएं लिखी हुईं थी। पिछले साल मुंबई मेट्रो वन प्रा. लि. (एमएमओपीएल) ने एक अपील की थी जिसके अंतर्गत चित्रकला, छायाचित्र व कविताओं की स्पर्धा रखी गई। आज उस कला का नजारा मेट्रो में दिखाई दिया।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़