स्मार्ट बीकेसी का सपना सच होगा ?

मुंबई - वाई फाई, हॉटस्पॉट, स्मार्ट पार्किंग, सीसीटी का संजाल, स्मार्ट स्ट्रीट लाईटिंग सिटीजन मोबाईल ऐप इस तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से सज्ज स्मार्ट बीकेसी को बनाने का सपना दो साल पहले एमएमआरडीए ने दिखाया था। पर कई वजहों के चलते यह सपना सिर्फ सपना बनकर ही रह गया था। पर अब एमएमआरडीए ने एकबार फिरसे इस परियोजना के लिए टेंडर निकाला है। जिसके मुताबिक नागपुर स्मार्ट सिटी के टेंडर की धर्ती पर यह टेंडर 15 दिनों के लिए नकाला गया, यह जानकारी एमएमआरडीए के सूत्रों के हवाले से मिली है।

इस परियोजना के लिए नवंबर 2015 में टेंडर निकाला गया था। रिलायंस इन्फ्रा और एल एंड टी दोनों कंपनियों ने टेंडर स्वीकार किया जिसके बाद एमएमआरडीए ने रिलायंस को चुना। पर अगस्त 2016 में रिलायंस ने हाथ खड़े कर लिए। पर एमएमआरडीए पीछे नहीं हटी और फिरसे टेंडर निकाल दिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़