मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे के पैनल में आई दरार

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वाहनों के अतिभार के कारण एक्सप्रेस वे पर करीब 8000 पैनल में दरार पड़ गई है। इस बारे में एमएसआरडी के कार्यकारी अभियंता (पुणे) एस. जी. मुंगलीवार ने कहा कि पैनल के दुरूस्ती कार्य शुरू है, जिससे यहां किसी प्रकार के खतरे की आशंका नहीं है।

एक्सप्रेस वे पर हर रोज 50,000 वाहन दौड़ते हैं, जिसमें बड़े वाहनों की संख्या बहुत है। एक्सप्रेस वे के पैनल में दरार आने की जानकारी पिछले वर्ष सामने आई थी। जिसके अनुसार एमएसआरडीसी ने तुरंत पैनल की दरार के दुरूस्ती का कार्य शुरू कर दिया था। उस वक्त संपूर्ण एक्सप्रेस वे पर कितनी जगहों पर दरार है इसका पता लगाने के लिए एक सदस्यीय समिति की नियुक्ति एमएसआरडीसी ने की थी। इस समिति ने दिसंबर 2016 से मार्च 2017 तक मार्ग पर अभ्यास कर संबंधित रिपोर्ट एमएसआरडीसी को सौंपी थी। इस रिपोर्ट के अनुसार डेढ़ लाख पैनल में से 8000 पैनल में दरार आई गई थी।

एमएसआरडीसी के सहव्यवस्थापकीय संचालक के. वी. कुरूंदकर ने रिपोर्ट आने के बाद पैनल की दरार की मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया हैै। उन्होंने वाहनों के अतिभार के चलते इस तरह की समस्या आने की बात कही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़