जोगेश्वरी को पादचारी पूल की सौगात !

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

जोगेश्वरी। जोगेश्वरी पूर्व व पश्चिम को जोड़ने वाला पादचारीपूल नहीं होने के कारण यात्री जान जोखिम में डालकर रेलवे पटरी पार करते हैं। यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए जोगेश्वरी विधानसभा से विधायक और राज्यमंत्री रविंद्र वायकर जल्द ही पूर्व व पश्चिम को जोड़ने वाले पादचारी पूल का उद्धाटन करने वाले हैं। पश्चिम रेलवे का काम खत्म होने के बाद महानगर पालिका अपना काम शुरू करेगी जिसका भूमि पूजन जल्द ही किया जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़