अब घाटकोपर में बनेंगे पासपोर्ट

  • अपर्णा गोतपागर & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

घाटकोपर - घाटकोपर पोस्ट ऑफिस में 'पासपोर्ट सेवा केंद्र' शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस विषय पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अधिकृत घोषणा की है। पासपोर्ट ऑफिस की औपचारिकता जल्द पूर्ण की जाने वाली है। ऐसा माना जा रहा है कि इसके लिए सांसद किरीट सोमैया ने काफी प्रयास किए थे। जिसे सुषमा स्वराज ने हरी झंडी दिखाई। सुषमा स्वराज के इस निर्णय से घाटकोपर के रहिवासियों की समस्या हल हो जाएगी, पहले इन्हे पासपोर्ट के लिए वर्ली जाना पड़ता था अब यह काम वडाला में ही हो जाएगा।



अगली खबर
अन्य न्यूज़