कब मिलेगा कचरपट्टी से छुटकारा?

  • प्रेसिता कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

माहिम - माहिम रेलवे स्टेशन के पास हार्बर लाइन के नजदीक रहने वालों के लिए यहां फैला कचरा मुसीबत बना हुआ है। वेस्टर्न और हार्बर लाइनें माहिम स्टेशन पर जहां से अलग होती हैं वहां कचरे का अंबार लगा हुआ है। यहां पर बाकायदा कचरा नहीं फेंकने का बोर्ड भी लगाया गया है बावजूद इसके लोग धड़ल्ले से यहां कचरा फेंकते हैं। जिससे आजादनगर में रहने वाले स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस समस्या के लिए यहां के लोग कुछ हद तक खुद ही जिम्मेदार है तो कुछ बीएमसी। जिसकी वजह से लोगों को यहां कचरा फेंकने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इस बारे में स्थानीय अयुब शेख का कहना है कि लोगों को कई बार यहां कचरा डालने से मना किया गया, लेकिन लोग रात के वक्त कचरा डाल कर चले जाते हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़