जीटीबीनगर ट्रेन हादसे से कब लेंगे सबक?

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

जीटीबीनगर - हार्बर मार्ग के गुरू तेग बहादुरनगर रेलवे स्टेशन पर चार दिन पहले हुए रेल हादसे के बाद अभी भी वहां पर पटरी की मरम्मत जारी है। चार दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक इस रूट पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से पटरी पर नहीं आ पाई है।

यहां पर अभी भी रेलवे के कर्मचारी काम करते हुए देखे जा सकते हैं। नाले के बहते गंदे पानी के चलते 27 फरवरी को जीटीबीनगर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए थे। जिससे यातायात संचालन पूरी तरह से प्रभावित हुआ था। बावजूद इसके अभी तक नाले के गंदे बहते पानी को रोकने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। अभी भी यह ऐसे ही पटरी के पास से बह रहा है। जिससे यात्री फिर से इस तरह के हादसे की आशंका जता रहे हैं।

वडाला जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आई. बी. सरोदे ने कहा कि हादसे की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है उसकी जांच के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल पाएगा।


अगली खबर
अन्य न्यूज़