वाशिंग स्पॉट बनी सड़क

  • विलास तायशेटे & मुंबई लाइव टीम
  • इन्फ्रा

अणुशक्ति नगर - चेंबूर अणुशक्ति नगर के फ्लाईओवर के बगल में बहने वाले गटर के पानी से सड़क पर वाहन खड़े करके उनकी धुलाई की जा रही। गटर के बहते पानी से मुख्य सड़क के किनारे ऑटो रिक्शा, बस, कार की सफाई की जाती है। रास्ते पर गाड़ियों की धुलाई से पानी सड़क पर बहने लगता है जिससे आने-जाने वाले वाहनों और पैदल यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि इससे दो पहिया वाहनों के फिसलने का डर भी हमेशा बना रहता है। इसके बावजूद पुलिस और मनपा की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

अगली खबर
अन्य न्यूज़