नवरात्रि पर गरबा की धमक !

भुलेश्वर – केसरिया रंग में शहर रंगने जा रहा है। कुछ ही दिनों में नवरात्रि शुरु होगी और जगह जगह गरबा की धूम मच जाएगी। इसकी तैयारियों में लोग अभी से जुट गए हैं। मुंबई के प्रसिद्ध भुलेश्वर मार्केट की रौनक देखते बनती है। कपड़ा दुकानें गरबा पर पहने जाने वाली नई नई ड्रेस से सज्ज हैं। महिलाओं की पोशाक पर खास ध्यान देते हुए दुकानदारों ने नौ दिनों के लिए विशेष ड्रेस तैयार किए हैं।

विक्रेता दिलीप कुमार शर्मा का कहना है कि हम गरबा पर ग्राहकों को उनकी पसंद के हिसाब से गहने उपलब्ध कराते हैं। हम इनको खुद बनाते हैं। घूंगरु वाले कड़े, पैर के कड़े, पायल, कर्धन आदि।

अगली खबर
अन्य न्यूज़