रंग-बिरंगी मछलियों का सुंदर संसार यहां...

बोरीवली पूर्व - राजेंद्र नगर में भागीरथी ग्रुप की उत्तेकर फिशरीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में तरह-तरह की मछलियों की प्रदर्शनी लगाई गयी है। यहां पर आप मछलियां देखने के साथ-साथ खाने का भी आनंद उठा सकेंगे। लोगों को पूरी मछली की प्रजाति देखने के लिए एक घंटे लगेंगे। उत्तेकर फिशरीज प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने किया। इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी भी मौजूद थे। भागीरथी ग्रुप के एमडी रूपेश सकपाल के उत्तेकर फिशरीज में एक रेस्टोरेंट भी है जो अंदर ही बन रहा है। जहां लोग अपनी मन पसंद फिश का आनंद उठाने के साथ उसे चख भी सकेंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़