‘दोस्ती’ मुफ्त में !

बीकेसी - आज के जमाने में कोई मुफ्त की बात करता है तो लगता है बेवकूफ बना रहा है। क्योंकि इस बढ़ती महंगाई में कुछ भी मुफ्त में मिलना असंभव सा है। पर बीकेसी स्थित दोस्ती हाउस किताबों के प्रेमी को किताबों के साथ वाई फाई, सायबर कम्यूनिकेशन, बैठने की उत्तम व्यवस्था के साथ विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखने का प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है। इसकी खास बात यह है कि ये सब मुफ्त में प्रदान किया जा रहा है। दोस्ती अमेरकी दूतावास का उपक्रम है। यह सोमवार से शनिवार सुबह नौ बजे से शाम को पांच बजे तक खुला रहता है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़