कटुवचन से होगा क्षमता का नाश

सद्गुरू कहते हैं कि कटुवचन, अतिकड़वे शब्द आपकी समस्त योग्यता,क्षमता और सामर्थ्य को मिट्टी में मिला सकता है। सत्य यदि कड़वा हो तो वह मीठे फलों का सृजन नहीं कर सकती। आपकी हर तृप्ति हर कर्म लौटकर आप पर ही आते हैं। जैसा बीज हम बोएंगे वैसे ही फलों की प्राप्ति होगी। इसलिए कर्मों के चयन में बहुत सावधानी बरतें, वरना हम मुसीबत में पड़ सकते हैं। दूसरी बात- यदि मन अशांत रहता हो और गुस्सा बहुत आता हो, विशेषकर पति और पत्नी के बीच झगड़े बहुत होते हों तो परिवार के हर सदस्य को रोज गरम पानी में शहद मिलाकर पीना चाहिए। इससे घर में शांति आएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़