युवाओं में चढ़ा गरबा का रंग।

भुलेश्वर - नवरात्री शुरु होने में भले ही अभी कुछ दिनों का समय बाकी रह गया हो। लेकिन बाजारों में गरबा के कपड़ों को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बाजार में नए -नए तरह के जैकेट की मांग काफी बढ़ गई है। काश्मीरी कारीगरी किए हुए कपड़े और रंगबिरंगे कोटी जैकेट की मांग इन दिनों बाजारों में खुब देखी जा सकती है। कपड़ो के साथ साथ ही मटको की मांग भी बढ़ती जा रही है। रंग बिरंगे मटके आप को 200 रुपये से लेकर 7000 हजार रुपये तक मिल जाएगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़