250 साल पुराने मंदिर में आज भी लगती है भीड़।

कुंभारवाडा - कुंभारवाडा दुर्गा मंदिर की स्थापना लगभग 250 साल पहले की गई थी। इस देवी का उद्गम समुंद्र से हुआ था। तेलगु समाज के लोग इस मंदिर में ज्यादा मान्यता रखते है। इस मंदिर में माता की मुर्ति की ऊचांई 2 फुट से भी ज्यादा है। मंदिर में मां दुर्गा के साथ साथ महाकाली और शितलादेवी की भी स्थापना की गई है। अमावस्या पर भक्त इस मंदिर में मुर्गियों की बली देते है। नवरात्री के समय इस मंदिर में भक्तों की लंबी कतार लगी रहती है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़