महाराष्ट्रियन सभ्यता को दर्शानेवाला मंडल !

माहीम के श्री गणेशोत्सव मंडल ने हर बार की तरह इस बार भी कुछ अनोखा करने की कोशिश की है । मंडल ने इस बारमहाराष्ट्रियन सभ्यता की झांकी तैयार की है । मंडल की स्थापना 1980 में हुई । पिछले 37 सालों से ये मंडल बप्पा की स्थापना के साथ- साथ सामाजिक संदेश भी देता आ रहा हैं ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़