सरकार के नियम की धज्जियां उड़ाते सरकारी विभाग

माहिम – सरकार के नियम की धज्जियां खुद सरकारी महकमें ही उड़ा रहे हैं। अभी दो दिन पहले सरकार ने बीएमसी चुनाव के मद्देनजर एक जीआर निकाल कर यह आदेश दिया था कि किसी भी सरकारी विभाग, इमारत में कोई भी धार्मिक कार्य न किया जाए और कोई धार्मिक फोटो भी न लगाई जाए। लेकिन माहिम में स्थित सागरी-1 पुलिस ने खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस स्टेशन में ही धार्मिक कार्य को संपन्न करवाया। सागरी-1 पुलिस ने लोगों को पूजा में आने और प्रसाद ग्रहण करने का न्योता भी लोगों को दिया था। जब सरकारी जीआर के बारे में मुंबई लाइव ने पुलिस अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों के लिए भोजन का कार्यक्रम रख गया।

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़