कला प्रेमियों के लिए सुनहरा मौका

खार पश्चिम - 12वां रस्ता कमला बिल्डिंग गॅलरी में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। ये प्रदर्शनी 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी।

इस प्रदर्शनी में दीपा हेकरे, गिरीश आडनांवर , ममता मोंडकर , प्रमोद ठाकरे, राजेश शहा, संजीव संकपाल, संजय राऊत और शकील मोमीन जैसे चित्रकारों ने समाज के अलग- अलग हिस्सों के आधार पर चित्र बनाए है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़