असली नहीं .....तो '' नकली ' ही सही

बांद्रा - मुंबई समेत देशभर में नोटबंदी की मार झेल रहे लोग जहां एक तरफ बैंको के सामने लाइन लगाकर अपने नोट बदलवा रहे है तो वही दूसरी तरफ बाजारों में 500 और 1000 के नए नोट के जैसे दिखनेवाले पर्स आ गए है। नोटों के डिजाइन के तर्ज पर पर्स पहले भी बनते आ रहे है लेकिन 500 और 1000 के नए नोट के डिजाइन के तर्ज पर बने इन पर्सों को लेकर बाजार में गहमा गहमी भी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़