जॅान अब्राहम का मराठी सिनेमा में पदार्पण, ‘सविता दामोदर परांजपे’ फिल्म को करेंगे प्रोड्यूस

इन दिनों हमारे हमारे बॉलीवुड सितारे जहां रीजनल सिनेमा में काम करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, वहीं कुछ सितारे रीजनल फिल्मों को प्रोड्यूस करने के लिए भी आगे आ रहे हैं। इस कड़ी में आशुतोष गोवारिकर प्रियंका चोपड़ा, अजय देवगन जैसे कलाकरों के नाम तो पहले ही जुड़ चुके हैं। अब जॉन अब्राहम का नाम भी इस कड़ी में जुड़ गया है, वे मराठी फिल्म ‘सविता दामोदर परांजपे’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं। 

'सविता दामोदर परांजपे' पॉपुलर नाटक

'सविता दामोदर परांजपे' 80 के दशक के पॉपुलर नाटक में से एक था। इसी नाटक पर जॉन फिल्म बनाने के लिए निकल पड़े हैं। 1985 शुरु हुए इस नाटक ने लोगों का दिल जीत लिया था। इसे शेखर ताम्हाणे ने डायरेक्ट किया था तो वहीं इस नाटक में राजन ताम्हाणे और रीमा लागू ने प्रमुख भूमिका निभाई थी।

स्वप्ना वाघमारे जोशी डायरेक्ट

जे. ए. एंटरटेनमेंट और पैनोरमा स्टुडियो द्वारा प्रस्तुत ‘सविता दामोदर परांजपे’ फिल्म को स्वप्ना वाघमारे जोशी डायरेक्ट करने वाली हैं। स्वप्ना ने इससे पहले 'मितवा', 'फुगे' और 'तुला कलणार नाही' जैसी मराठी फिल्मों का डायरेक्शन किया है।

प्रमुख भूमिका

इस फिल्म में मराठी एक्टर सुबोध भावे लीड भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा फिल्म में तृप्ती तोरडमल और राकेश वसिष्ठ भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होगी।

वहीं जॉन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘परमाणु’ हिट रही है। इसने अभी तक 62 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है। साथ ही वे 15 अगस्त को फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ लेकर आ रहे हैं। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़