मंत्रालय के सामने बेरोजगार युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

धुले जिले के धर्मा पाटिल नाम के एक बुजुर्ग किसान ने कुछ दिनों पहहले ही मंत्रालय के सामने जहर खाकर अपनी जान दे दी। धर्मा पाटील के बाद भी मंत्रालय के सामने आत्महत्याओं के प्रयास का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को मंत्रालय के सामने 25 साल के बेरोजगार युवक ने अपने उपर घासलेट डालकर आत्महत्या करने का प्रयत्न किया।

ओमकार बिल्डर के विरोध में मंत्रालय में धरना

हालांकी की पमंत्रालय के पास ही खड़े सुरक्षाकरर्मियों ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सुरक्षा रक्षको ने युवक को अपने उपर घासलेट डालते समय ही गिरफ्तार किया। युवक ने कृषि विभाग में नौकरी के लिए परीक्षा दिया था , लेकिन परीक्षा के बाद भी उसे किसी भी तरह का कोई भी सरकारी प्रतिसाद नहीं मिल रहा था, जिससे हताश होकर युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की।

किसान धर्मा सुसाइड मामला: सीएम फडणवीस ने जांच कर रिपोर्ट पेश करने का दिया आदेश

दरअसल राज्य में पिछलें कुछ दिनों से बोरोजगारी का मुद्दा काफी तुल पकड़ता जा रहा है,राज्य के कई इलाको में बेरोजगार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते भी नजर आ रहे है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़