पुनर्रचना में 'बी' भारी 'ए'

  • रोहित पोखरकर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

मस्जिद बंदर - वार्ड पुनर्रचना में बी विभाग के प्रभाग 221 को छोड़कर प्रभाग क्रमांक 222 और 223 ओबीसी महीला के लिए आरक्षित कर दिया गया है। साबुसिध्दीक रोड से रमाबाई आंबेडकर रोड तक अनेक मराठी व भीम वर्ग के लोग रहते हैं जिनमें अनेक मराठी वर्ग के ए विभाग में चले जाने से बी प्रभाग में मुस्लिम मतदाताओं का वर्चस्व हो गया है। जिसके चलते अमीन पटेल, बशीर पटेल, जावेद जुनेजा और वखार उन्नीस को ज्यादा फायदा होने की बात कही जा रही है। कालबा देवी व मस्जिद बाजार पेठ के पास अनेक गुजराती समाज के लोग रहते हैं जिसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है। जिससे नितीन गवादे, उषा जुंद्रे राज के पुरोहीत औरों से आगे निकल सकते हैं। वार्ड पुनर्रचना में बी विभाग के 6 बूथ ए विभाग में चले गए हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़