कार दुर्घटना में बाल बाल बचे आदित्य ठाकरे

बांद्रा - शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र और युवासेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे एक गाड़ी दुर्घटना में बाल बाल बच गये। रविवार दोपहर को आदित्य ठाकरे किसी काम से अपनी ब्लू रंग की बीएमडब्लू गाड़ी को खुद चलाकर बांद्रा से खेरवाडी जा रहे थे। खेरवाडी पहुंचने पर एक कार ने उनकी गाड़ी को ठोकर मार दी। गनीमत रही कि आदित्य या अन्य कोई भी इस दुर्घटना में जख्मी नही हुआ। मौके पर पुलिस ने पहुँच कर कार ठोकने वाले और उसकी कार को हिरासत में ले कर जांच शुरू कर दी है। कार ठोकने वाले ने अपनी गलती मान ली है। आदित्य को दूसरी कार से यथा स्थान पहुंचाया गया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़