विधानसभा चुनाव के पहले महाराष्ट्र दौरा करेंगे आदित्य ठाकरे

विधानसभा चुनावों से पहले, शिवसेना ने  युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में एक राज्यव्यापी दौरे का आयोजन करने की योजना बनाई है। पार्टी नेताओं का कहना है की इस दौरे का नाम जनता का आशीर्वाद दौरा रखा जाएगा। पार्टी इस दौरे को जल्द ही अंतिम रुप दे सकती है।  पार्टी का कहना है की लोकसभा चुनाव में शिवसेना को मिले जनता के वोटो के लिए पार्टी उनको धन्यवाद देने जा रही है।  

आदित्य ठाकरे इस दौरे में सभी जिलों का दौरा करेंगे और पार्टी को सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचने में मदद करेगे। इस महीने में दौरा शुरू होने की संभावना है। पार्टी का मानना है की यदी महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना साथ में चुनाव लड़ते है तो  मॉडल कोड की घोषणा के बाद पार्टी सभी विधानसभा सीटों पर नहीं पहुंच पाएगी , जिसे देखते हुए ये दौरा जल्द ही शुरु किया जाना चाहिए।  

शिवसेना की स्थिती को सुधारने की कोशिश

शिवसेना इस दौरे के जरिये उन इलाको में अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहेगी जहां पर उसकी पकड़ कमजोर हो गई है या फिर उसकी स्थिती काफी कमजोर है।  

यह भी पढ़े- राज ठाकरे सोमवार को करेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात

अगली खबर
अन्य न्यूज़