अजित पवार का मोदी पर निशाना

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

कुरार गांव - आयोजित एनसीपी कार्यकर्ता मेले में अजित पवार ने जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। पवार ने कहा कि पीएम मोदी ने जो अच्छें दिन लाने का वादा किया था वह अब उनके ही गले की हड्डी बनता जा रहा है। और ये वह नहीं उन्ही के सरकार के मंत्री नितीन गड़करी बोल रहे है। पवार ने साथ मे राज्य सरकार को भी मुस्लिमों के आरक्षण और राज्य मे हुए 4 हजार किसानों की आत्महत्या पर भी जमकर कोसा। शहर पार्टी अध्यक्ष सचिन आहिर ने भी नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेगे हुए कहा की मोदी अब जीयो के ब्रेंड एंबेडसर हो गए है। महत्वपूर्ण बातों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बेमतलब की खबरें फैलाए जा रही है। इस कार्यकर्ता मेले में राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार, नवाब मलिक, सांसद माजिद मेनन, महिला अध्यक्षा चित्रा वाघ, मुंबई शहर अध्यक्ष सचिन अहिर सहित कई पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़