आर्ची-परश्या राज्य चुनाव आयोग के ब्रान्ड एंबेसडर

मुंबई- राज्य में चुनावी मौसम चल रहा है। ऐसे में ज्यादा से ज्य़ादा मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रेरित करने का जिम्मा अब चुनाव आयोग ने उठाया है। राज्य चुनाव आयोग ने सैराट फिल्म के आर्ची-परश्या यानि रिंकू राजगुरू और आकाश ठोसर को ब्रान्ड एंबेसडर बनाया है। 

राज्य में कई शहरों में आगामी चुनाव होनेवाले हैं, जिसे देखते हुए राज्य चुनाव आयोग ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करने के लिए घरों से बाहर निकलने के लिए अलग-अलग तरह से प्रयत्न कर रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़